Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सम्राट चौधरी का RJD पर कटाक्ष: केजरीवाल की तरह लालू की पार्टी की भी होगी करारी हार

ByKumar Aditya

फरवरी 11, 2025
Samrat Chaudhary

बिहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की तरह लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को भी करारी हार का सामना करना पड़ेगा।

केजरीवाल और लालू यादव में काफी समानताएं”

सम्राट चौधरी ने सोमवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि राजद 2014 के संसदीय चुनाव में जीरो पर आउट हो चुका है। उन्होंने कहा कि दिल्ली और बिहार की सामाजिक बनावट में अंतर हो सकता है, लेकिन केजरीवाल और लालू यादव में काफी समानताएं हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुये कहा कि दोनों ही भ्रष्टाचार के मामले में जेल जा चुके हैं, दोनों ने जेल से सरकार चलाने की कोशिश की और दोनों ही अपने अहंकार के आगे गठबंधन के सहयोगी दलों का अपमान करते हैं।

“बिहार 20 साल पीछे लौटने वाला नहीं” 

चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि राजद के लोग अपने कार्यकर्ताओं का मन बहलाने के लिए जो भी बयान देते हों, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। बिहार 20 साल पीछे लौटने वाला नहीं। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता राजद शासन के पुराने दौर से आगे निकल चुकी है। अब जाति और झूठे वादों पर नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास की गारंटी पर लोग वोट देते हैं। वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 225 सीटें जीतने का लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में है। जनता का आशीर्वाद नीतीश कुमार के साथ है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading