Samvad App देगा वाट्सऐप को कड़ी टक्कर, सिक्योरिटी टेस्ट में हुआ पास, जानिए लॉन्च डेट

Samvad App

वाट्सऐप दुनिया का सबसे लोकप्रिय इंस्टैट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। इसके करोड़ों यूजर्स दुनियाभर में फैले हुए हैं। लेकिन अब इसको मुकाबला देने के लिए एक घरेलू ऐप चर्चा में है। हम Samvad App के बारे में बात कर रहे हैं। इसके बारे में हाल ही में DRDO के द्वारा जानकारी दी गई है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

वाट्सऐप को देगा टक्कर

इस इंस्टैट मैसेजिंग ऐप को सेंटर फॉर डेवलमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स द्वारा विकसित किया गया है। यह ऐप अब Trust Assurance Level(TAL)  4 में पास हो गया है। जिसके बाद इसे डीआरडीओ के द्वारा हरी झंडी मिल गई है। एक एक्स पोस्ट में डीआरडीओ ने कहा कि संवाद ऐप ने सिक्योरिटी टेस्ट को पास कर लिया है। यह ऐप यूजर्स को एंड टू एंड सिक्योरिटी के साथ मैसेज और वॉयस की सुविधा प्रदान करता है। उम्मीद है कि ये ऐप वाट्सऐप को टक्कर देगा।

कब होगा उपलब्ध?

Samvad App फिलहाल सभी यूजर्स के उपयोग के लिए उपलब्ध नहीं है। इन दिनों इसकी टेस्टिंग प्रक्रिया चल रही है। लेकिन अगर आप इसे यूज करना चाहते हैं तो CDoT की वेबसाइट पर जाकर इसे एक्सेस किया जा सकता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ जरूरी डिटेल फिल करनी होगी।

इस ऐप की भी चल रही टेस्टिंग

बता दें, इन दिनों दो मैसेजिंग ऐप्स की टेस्टिंग प्रक्रिया चल रही है। जिनमें एक संवाद है जिसको डीआरडीओ के द्वारा हाल ही में हरी झंडी दी गई है। वहीं, दूसरा ऐप संदेश (Sandes) है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts