Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में बालू माफियाओं ने फिर मचाया उत्पात, खनन विभाग की टीम पर किया हमला, इलाके में तनाव

BySumit ZaaDav

सितम्बर 14, 2023
GridArt 20230914 140941021

नवादा में बालू माफियाओं ने एकबार फिर दुस्साहस का परिचय दिया है और खनन विभाग की टीम पर हमला बोल दिया है। बालू माफियाओं के इस हमले में खनन विभाग के दो निरीक्षक और एक सैप जवान बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। इस घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

बालू माफियाओं द्वारा ये हमला नवादा के कादिरगंज थाना क्षेत्र के बेरमी गांव में हुआ है। फिलहाल बालू माफियाओं के हमले में जख्मी हुए खनन विभाग के दो निरीक्षक और एक सैप जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर को जब्त कर लाते वक्त बालू माफियाओं ने खनन विभाग की टीम पर हमला बोला है।

बताया जा रहा है कि बालू माफियाओं ने ईंट-पत्थर से हमला कर खनन विभाग की टीम को लहूलुहान कर दिया है। वहीं, खनन विभाग के वाहन को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है। फिलहाल सभी घायलों को नवादा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *