Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

अगले 4 महीने तक बिहार में नहीं होगा बालू का खनन, NGT ने लगाई रोक, जानें वजह

GridArt 20240617 110146276

बिहार में अगले 4 महीने के लिए बालू खनन पर सरकार ने रोक लगा दी है. हर साल मानसून के समय बिहार सरकार बालू खनन पर रोक लगाती रही है. इस बार भी आज से बालू खनन पर रोक लगा दी गई है. यह रोक 15 अक्टूबर तक लगी रहेगी. खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव धर्मेंद्र सिंह की तरफ से इसकी पुष्टि भी की गई है।

16 जून से 15 अक्टूबर तक बालू खनन पर रोक: खान भूतत्व विभाग के अधिकारियों के अनुसार मानसून अवधि में एनजीटी के निर्देशानुसार बालू खनन पर 16 जून से 15 अक्टूबर तक रोक लगाई गई है. इस दौरान बालू के बड़े भंडारण करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है. खान भूतत्व विभाग की तरफ से सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को बालू माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देश भी दिया गया है. बालू खनन रोक की अवधि में खान भूतत्व विभाग जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर निगरानी भी करेगा।

बालू घाट की नीलामी पर सवाल: बिहार में बालू घाट की नीलामी से सरकार को काफी राजस्व प्राप्त होता है लेकिन अवैध खनन के कारण कई बार सवाल खड़े भी होते हैं. साथ ही बालू खनन पर रोक के बाद भी कई जगह बालू माफिया खनन करते हैं. उसी को लेकर इस बार भी सख्त निर्देश दिया गया है और बालू माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया है।