भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव की मोस्ट अवेटेड भोजपुरी फिल्म ‘संघर्ष 2’ को लेकर नया अपडेट आया है. संघर्ष 2 को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) से यूए सर्टिफिकेट मिल गया है. सेंसर बोर्ड ने फिल्म को बिना किसी कट के यूए सर्टिफिकेट दिया है. बता दें कि इस फिल्म का भोजपुरी के दर्शकों और खेसारी लाल यादव के फैंस को बेसब्री से इंतजार है. यह फिल्म 20 अक्टूबर यानी कि दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर पूरे भारत में एक साथ रिलीज होने जा रही है।
एक्शन और रोमांस से भरपूर है फिल्म: गौरतलब हो कि कुछ महीने पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है. यह फिल्म भोजपुरी की अब तक की सबसे बड़ी बजट की फिल्म मानी जा रही है. फिल्म के ट्रेलर को अब तक 10 मिलियन के करीब व्यूज मिल चुके हैं. फिल्म में दर्शकों को खेसारी लाल यादव और मेघाश्री का रोमांस तो माही श्रीवास्तव का जबरदस्त किरदार देखने को मिलेगा. फिल्म में खेसारी कई खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं इसके साथ फिल्म में इमोशन भी भरपूर है।
सेंसर बोर्ड ने दिया यूए सर्टिफिकेट: संघर्ष 2 फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार ने बताया कि फिल्म को सीबीएफसी से यूए सर्टिफिकेट मिल चुका है. इससे फिल्म की पूरी यूनिट काफी खुश है और जिससे पृरी यूनिट खुश है. दुर्गा पूजा के मौके पर 20 अक्टूबर संघर्ष 2 को पूरे भारत में एक साथ रिलीज करने के लिए टीम तैयार है. ये फिल्म भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होने वाली है, क्योंकि इसमें हर किरदार दर्शकों को प्रभावित करने वाला है।
खेसारी लाल यादव ने भी दर्शकों से फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर देखने की अपील की है और कहा है कि हम बहुत ही मेहनत से सिनेमा बनाते हैं. आप सब इसे सिनेमाघर में जाकर देखेंगे तो हमें लगेगा कि हमारी मेहनत सफल हो गई है. वर्ल्डवाइड चैनल एंड जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत संघर्ष 2 की सह निर्माता निवेदिता कुमार व कुलदीप श्रीवास्तव है. जबकि फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है. फिल्म में खेसारी लाल यादव, मेघाश्री, माही श्रीवास्तव, कृति यादव, सबा खान भी अहम रोल अदा करती हुई दिखाई दे रही है।