पटनाः जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि 2025 का विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। संजय झा ने विपक्ष पर भी तीखा हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार की तबीयत को लेकर सवाल उठाने वाले स्तरहीन राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पिछले 20 सालों से पूरे बिहार में यात्रा कर रहे हैं और बिहार की जनता उनके काम को देख रही है।
संजय झा ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का सबसे बड़ा अपमान कांग्रेस ने किया है। उन्होंने अमित शाह के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि आखिर उन्होंने बाबा साहेब को भारत रत्न क्यों नहीं दिया।
वहीं अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए संजय झा ने कहा कि कोरोना काल में केजरीवाल ने बिहार के लोगों को बॉर्डर पर छोड़ दिया था, जबकि नीतीश कुमार ने हर व्यक्ति को उनके घर पहुंचाने का काम किया। बिहार में निवेश को लेकर संजय झा ने कहा कि बिहार की तस्वीर बदल रही है और आने वाले पांच सालों में राज्य में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।