पटना: जद (यू) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने रविवार को उपमुख्यमंत्री Samrat Choudhary के घर उनके पूज्य पिताजी, बिहार के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद आदरणीय शकुनी चौधरी जी को जन्मदिन की विलंबित बधाई देने पहुंचे थे। संजय झा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस संबंधी जानकारी दी है।
संजय झा ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि पटना में कल शाम उपमुख्यमंत्री जी के आवास पर जाकर उनके पूज्य पिताजी, बिहार के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद आदरणीय शकुनी चौधरी जी को जन्मदिन की विलंबित बधाई व शुभकामनाएं दी तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की मंगलकामना की।
गौरतलब है कि शकुनि चौधरी का जन्म 4 जनवरी 1936 को हुआ था। उन्होंने सेना में 15 सालों तक नौकरी की थी। इसके बाद शकुनी चौधरी ने बिहार की राजनीति में कदम रखा। लेकिन अभी वह सक्रिय राजनीति से दूर हैं। वह तारापुर से 7 बार विधायक का चुनाव जीत चुके हैं। शकुनी चौधरी बिहार सरकार में मंत्री भी रहे हें। अब उनके बेटे सम्राट चौधरी नीतीश कैबिनेट में पंचायती राजमंत्री हैं।