Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

झारखंड में 2 सीट मिलने पर बोले संजय झा- ‘एनडीए की सरकार बनाना लार्जर इश्यू..’

ByLuv Kush

अक्टूबर 20, 2024
IMG 5876 jpeg

झारखंड में जदयू को दो सीट और लोजपा रामविलास को एक सीट मिली है. जदयू की ओर से झारखंड में 11 सीटों पर दावा किया गया था, लेकिन केवल दो सीट मिली है.

‘झारखंड में NDA की सरकार बनाना है’ : झारखंड में दो सीटें मिलने के सवाल पर जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद संजय झा ने कहा ”हर राज्य के स्टेट यूनिट की इच्छा होती है कि अधिक सीटों पर चुनाव लड़ें. हम लोगों का आधार भी है. लेकिन झारखंड में लार्जर इश्यू एनडीए की सरकार बनाना है. इसीलिए हम लोगों ने गठबंधन में चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.”

11 सीटों पर लड़ने का था दावा : झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने 11 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही थी, बिहार दौरे पर भी आए थे. लेकिन नीतीश कुमार से उनकी मुलाकात नहीं हुई. जदयू को जो दो सीट मिली है उस पर सरयू राय और राजा पीटर चुनाव लड़ेंगे.

गठबंधन में चुनाव लड़ेगी जेडीयू : अब संजय झा ने भी कह दिया है कि पार्टी गठबंधन में चुनाव लड़ेगी और वहां एनडीए की सरकार बनाना सबसे बड़ा इश्यू है. सरयू राय सीटिंग एमएलए हैं. पिछली बार तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास को उन्होंने हराया था. जबकि राजा पीटर झारखंड के दिग्गज और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को हरा चुके हैं. इसलिए जदयू को दोनों नेताओं से अब उम्मीद है.