झारखंड में जदयू को दो सीट और लोजपा रामविलास को एक सीट मिली है. जदयू की ओर से झारखंड में 11 सीटों पर दावा किया गया था, लेकिन केवल दो सीट मिली है.
‘झारखंड में NDA की सरकार बनाना है’ : झारखंड में दो सीटें मिलने के सवाल पर जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद संजय झा ने कहा ”हर राज्य के स्टेट यूनिट की इच्छा होती है कि अधिक सीटों पर चुनाव लड़ें. हम लोगों का आधार भी है. लेकिन झारखंड में लार्जर इश्यू एनडीए की सरकार बनाना है. इसीलिए हम लोगों ने गठबंधन में चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.”
11 सीटों पर लड़ने का था दावा : झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने 11 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही थी, बिहार दौरे पर भी आए थे. लेकिन नीतीश कुमार से उनकी मुलाकात नहीं हुई. जदयू को जो दो सीट मिली है उस पर सरयू राय और राजा पीटर चुनाव लड़ेंगे.