पटना। ईडी ने सात दिनों की पूछताछ के बाद आईएएस संजीव हंस को मंगलवार को पीएमएलए की विशेष अदालत में पेश कर दिया। इसके बाद हंस को न्यायिक हिरासत में पटना स्थित बेऊर जेल भेज दिया गया। ईडी अधिकारियों की पूछताछ की प्रक्रिया संपन्न हो गई है। अब अगर ईडी को पूछताछ करनी होगी तो बेऊर जेल जाना होगा।
पूर्व विधायक गुलाब यादव समेत शेष चार आरोपितों की रिमांड अवधि अभी जारी है। जैसे-जैसे इनकी रिमांड अवधि समाप्त होगी इन्हें कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेजा जाएगा। आईएएस हंस की रिमांड के अंतिम दिन अन्य सभी चार आरोपितों को बारी-बारी से उनके समक्ष बैठाकर पूछताछ की गई। आईएएस हंस ने जो भी जवाब पहले दिए थे और इन्होंने अलग से उन्हीं सवालों के जो जवाब दिए थे, उनका आमने-सामने क्रॉस वेरिफिकेशन कराया गया।