संजीव मुखिया ने ही वायरल किया था सिपाही भर्ती का पेपर

Sanjeev mukhiya neet

संजीव मुखिया ने ही वर्ष 2023 में एक अक्टूबर को दो पालियों में आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपरलीक कर इसे वायरल किया था। संजीव मुखिया के पास प्रश्नपत्र परीक्षा से चार दिन पहले ही पहुंच गया था। मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने शुक्रवार को पटना सिविल कोर्ट में दाखिल आरोप पत्र में यह खुलासा किया है।

आरोप पत्र में कहा गया है कि संजीव मुखिया गिरोह के सदस्यों ने जेनिथ लॉजिस्टिक एंड एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड के मुंशी रमेश कुमार एवं राहुल पासवान को नौकरी एवं पैसों का प्रलोभन देकर प्रश्न पत्र लेकर मोतिहारी जा रही गाड़ी को पटना में रोककर प्रश्न पत्र भरे बक्सों एवं लिफाफे को खोलकर परीक्षा से चार दिन पहले ही प्रश्न पत्र प्राप्त कर लिया था। फिर प्रश्नपत्र हल करवा कर उम्मीदवारों को उत्तर कुंजियां उपलब्ध करायी। लेकिन, ये उत्तर कुंजियां परीक्षा के दिन विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो गई।

परीक्षा का आयोजन केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने किया था। ईओयू ने आरोप पत्र में कहा है कि प्रश्न पत्र की प्रिटिंग एवं पैकिंग का काम जिस कंपनी को दिया था, उसका पंजीकृत कार्यालय मात्र एक कमरे में था। इस कंपनी ने प्रश्न पत्रों की छपाई किसी अन्य कंपनी से करायी थी। प्रश्न पत्र प्रिंटिंग करने वाली एजेंसी और उनको कच्चा माल देने वाली कंपनियों की रेकी करने के लिए संजीव मुखिया कोलकाता में 10 दिन पूर्व से ही रुका हुआ था। यहां से उसने प्रिंटिंग प्रेस को प्रश्न पत्र का पैकिंग मटेरियल, लॉक इत्यादि आपूर्ति करने वाली कंपनी, प्रश्न पत्र परिवहन करने वाली कंपनी आदि का ब्यौरा हासिल किया गया।

इस कांड में 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इन सभी के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किया गया है। इसमें भादवि की धाराओं एवं आईटी एक्ट के तहत आरोप लगाए गए हैं। ईओयू के अनुसार इस कांड के अभियुक्त संगठित अपराध करते हैं और पूर्व में भी प्रश्नपत्र लीक में आरोपित रहे हैं। इनमें संजीव, उसके पुत्र डॉ. शिव व अन्य शामिल हैं।

पटना में ही 6 घंटे तक रुकी रही पेपर वाली गाड़ी

ईओयू के अनुसार प्रश्न पत्रों को ट्रांसपोर्ट करने वाली गाड़ियां मोतिहारी जिला कोषागारों में जाने के क्रम में कई जगहों पर रुकते हुए पहुंची थी। पटना स्थित वेयरहाउस से जिन लॉजिस्टिक कंपनियों के वाहनों में प्रश्न पत्र मोतिहारी भेजा गया था, उन दोनों कंपनियों के मुंशी स्वयं भी अभ्यर्थी थे। मोतिहारी ले जाने वाली गाड़ी पटना स्थित वेयरहाउस में लोड होने के बाद लगभग 6 घंटे से ज्यादा समय तक रुकी थी, जहां संजीव मुखिया गिरोह के सदस्यों द्वारा प्रश्नपत्र हासिल किया गया।

नीट पेपर लीक में भी मुख्य किंगपिन है संजीव मुखिया

नीट पेपर लीक मामले में भी संजीव मुखिया की संलिप्तता पायी गई है। इस मामले में भी सीबीआई को उसकी तलाश है। पटना पुलिस और ईओयू की छानबीन में उसे किंगपिन पाया गया। जानकारी के अनुसार वह शिक्षक बहाली पेपर लीक कांड में जेल भी जा चुका है। अभी फरार चल रहे संजीव को नूरसराय स्थित उद्यान महाविद्यालय के तकनीकी सहायक पद से निलंबित कर दिया गया है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.