संजू सैमसम ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 3 मैच की टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में ताबड़तोड़ शतक जमाया था। उन्होंने 40 गेंदों में शतक पूरा किया और टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले रोहित शर्मा के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी भी बन गए थे। हालांकि अब संजू लाल गेंद में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वह रणजी ट्रॉफी में केरल की ओर से दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं।
संजू सैमसन की दूसरे टेस्ट मैच में एंट्री
भारत-बांग्लादेश सीरीज में हिस्सा लेने की वजह से संजू ने रणजी ट्रॉफी के पहले मैच में केरल के लिए नहीं खेल पाए थे। लेकिन अब वह दूसरे टेस्ट मैच में वापसी के लिए तैयार है। वह दूसरा मैच कर्णाटक के खिलाफ खेलेंगे, जो 18 अक्तूबर से शुरू होने वाला है। केरल ने अपना पहला मुकाबला पंजाब के खिलाफ खेला और 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी। अब सैमसन की वापसी से सचिन बेबी की अगुवाई वाली केरल को और भी मजबूती मिली थी।
संजू ने टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए जताई इच्छा
बांग्लादेश सीरीज खत्म होने के बाद संजू ने मीडिया से खुलकर बात करना पसंद किया। उन्होंने भारत के लिए टेस्ट खेलने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है मेरे पास टेस्ट क्रिकेट में सफल होने की तकनीक है। मैं खुद को लिमिटेड ओवर में ही सीमित नहीं रखना चाहता हूं। मैं भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं। दलीप ट्रॉफी से पहले मुझे बताया गया था कि वो टेस्ट क्रिकेट में भी देख रहे हैं। इसी वजह से उन्होंने मुझे और गंभीरता से रणजी ट्रॉफी में खेलने को कहा है।
संजू ने पिछले सीजन भी रणजी ट्रॉफी में भाग लिया था। उन्होंने 4 मैचों में 35.40 की औसत के साथ 177 रन बनाए थे। उन्होंने एक शतक भी जमाया था।
रणजी ट्रॉफी के लिए केरल का फुल स्क्वाड
संजू सैमसम, सचिन बेबी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, विष्णु विनोद, केएम आसिफ, बासिल थम्पी, बाबा अपराजित, जलज सक्सेना, आदित्य सरवटे, एमडी निधिश, अक्षय चंद्रयान, फाजिल फानूस, वाथसल गोविंद, कृष्ण प्रसाद, रोहन कुन्नुमल, सलमान निजार,बासिल एनपी।