भागलपुर के अलीगंज ठाकुरवाड़ी प्रांगण मे अपने विचारों से सम्पूर्ण जगत में सामाजिक एकता और समरसता का सन्देश देने वाले, सामाजिक परिवर्तन के महानायक, दर्शन शास्त्री कवि तथा परमज्ञानी संत शिरोमणि रविदास महाराज एवं संत नरहरी की जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि एवं पुष्प अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा की गुरु रविदास ने अपने आध्यात्मिक वचनों से समाज को राह दिखाने का कार्य किया है। उन्होंने समाज को मानवता व आपसी प्रेम की राह दिखाकर जीवन पर्यंत समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने व एक आदर्श समाज बनाने पर बल दिया।। संत गुरु रविदास जी सबके और सबके प्रेरणास्रोत हैं।
संत शिरोमणी गोस्वामी तुलसीदास के आध्यात्मिक गुरू संत नरहरी दास के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया की स्वर्णकार के घर ही इतने महान संत का जन्म हुआ था। जिसे गोस्वामी तुलसीदास ने अपना गुरू स्वीकार किया था। स्वर्णकार परिवार में जन्म लेने के पश्चात भी गुरू नरहरी दास धार्मिक कार्यो में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए आध्यात्म का ज्ञान बांटा।
जिला मंत्री मनीष रविदास ने कहा की सामाजिक सौहार्द, सद्भावना व आध्यात्मिक ज्ञान के संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के संदेश अमर हैं और प्रेरणा-पुंज बनकर समाज में प्रवाहित होते हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार संत रविदास जी के उद्देश्यों को फलीभूत कर रही है।
ईश्वरनगर मंडल अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने संत रविदास जी के समता और समरसता के सिद्धांतों का अनुसरण करते हुए “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मूल मंत्र को चरितार्थ कर दिखाया है।
मंच संचालन मंडल महामंत्री चंदन पांडेय एवं धन्यवाद ज्ञापन मनोज हरि ने किया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष अंजना प्रकाश, राजीव मुन्ना,आशुतोष ढिल्लों,राजेश टंडन, विनोद सिन्हा,प्रणव दास,जिला मिडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी,कामेश्वरी पम्मी,अनुपलाल साह,कुमार श्रवण, अमरदीप साह,सुधाकर सोनू,रानी दुबे,मनीष कश्यप,राजू श्रीवास्तव,संजय हरि,नरेश यादव,ब्रजेश साह,निशुराज पोली,दिनेश मंडल,राजेश साह,शंकर दास, नीरज दास,जवाहर लाल दास,सरोज दास, अंकर दास सहित कार्यकर्ता ने उपस्थित होकर पुष्पांजलि अर्पित की।