गया: सारण से तेज प्रताप यादव के चुनाव लड़ने के बयान पर गया में सोमवार को बिहार के पूर्व मंत्री सह ‘हम’ प्रमुख संतोष कुमार सुमन ने कहा कि पब्लिक का डिमांड है कि नहीं? यह तो नहीं पता, लेकिन संविधान ने हर एक व्यक्ति को अधिकार दिया है कि चुनाव कहीं से भी कोई लड़ सकता है. इसकी स्वतंत्रता है।
संतोष सुमन ने कहा कि प्रताप यादव चुनाव लड़ना चाहते हैं तो यह उनकी इच्छा है. बाकी जनता फैसला करेगी कि वोट के माध्यम से किसको प्रतिनिधि चुनना चाहती है. जनता ने तो उनको नहीं बोला है यह उनकी इच्छा है कि चुनाव लड़े. आने वाला समय में पीएम नरेंद्र मोदी की आंधी और हवा है और जनता ने यह फैसला भी कर लिया है कि वोट करना है और फिर से नरेंद्र मोदी को पीएम बनाना है।
आगे उन्होंने कहा कि अगर कोई आजमाइश कर रहे हैं तो करने दीजिए. जो उनका कृत्य है जिस हिसाब से काम करते हैं जनता उसे समझती है हमें नहीं लगता है कि वह बिहार के किसी भी इलाके से चुनाव लड़ेंगे तो उन्हें शिकस्त और हार का सामना करना पड़ेगा।