Sapna Choudhary Dance Video: हरियाणा के फेमस डांसर, एक्ट्रेस सपना चौधरी का टशन अभी बरकरार है। हालांकि अब वो म्यूजिक वीडियो ज्यादा करती हैं, लेकिन उनके स्टेज शो की डिमांड कम नहीं हुई है। हाल ही में वे एक एंगेजमेंट प्रोग्राम में परफॉर्म करने पहुंची थीं। इस दौरान उनको देखकर दर्शक एकदम क्रेजी हो गए । इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल पर वायरल हो रहा है। मेरी सासू दिला दे बंदूक …..इस पर उनके डांस मूव्स खूब पसंद किए जा रहे हैं। आसमानी सलवार सूट में सपना का दमदार डांस ने उनके फैंस की नींद और सुकून छीन लिया है।
सपना चौधऱी ने लूट ली महफिल
itssapnachoudhary के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में डांसर को अपने पुराने अंदाज में देखा जा सकता है। सपना चौधरी काफी वक्त से लाइम लाइट से दूर हैं। जब से शॉर्ट रील का जमाना आया है। तब से सपना के डांस की चमक थोड़ी धीमी पड़ गई थी। हालांकि अभी भी उनके डांस का अनोखा स्टाइल फैंस का फेवरेट बना हुआ है। उनके दनादन म्यूजिक वीडियो भी रिलीज हो रहे हैं।
सपना चौधरी का लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो हुआ रिलीज
सपना का म्यूजिक वीडियो भी बहुत पसंद किया जा रहा है। इसमें एक्ट्रेस बेहद क्यूट लुक में दिख रही हैं । ओह मॉय गॉड टाइटल वाले इस वीडियो में सपना और उनका बॉय फ्रेंड एक लग्जरी होटल में एक दूसरे के साथ रोमांस करते दिख रहे हैं।
सपना चौधरी के वीडियो पर नेटीजन्स ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं । एक शख्स ने लिखा- आपनो तो कमाल कर दिया । ज्यादातर लोगों ने इस पर फायर इमोजी शेयर किए हैं।