‘आत्मा की शुद्धि’ के लिए सपना चौधरी ने संगम में लगाई डुबकी, चेहरा छुपाए फेमस कोरियोग्राफर भी पहुंचा महाकुंभ

IMG 0067IMG 0067

प्रयागराज में महाकुंभ के चलते लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। आम लोग तो आम लोग, बड़े-बड़े सितारे भी संगम में डुबकी लगाने प्रयागराज पहुंच रहे हैं। मकर संक्रांति से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक करोड़ों लोग गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम में डुबकी लगा चुके हैं। पिछले दिनों कई बॉलीवुड सितारे भी महाकुंभ स्नान के लिए पहुंचे। अब हरियाणवी क्वीन यानी सपना चौधरी भी संगम में डुबकी लगाने पहुंची हैं, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

महाकुंभ पहुंचीं सपना चौधरी

सपना चौधरी ने महाकुंभ से अपना वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह नाव में बैठकर संगम की सैर करती नजर आ रही हैं। फिर वह संगम में डुबकी लगाती नजर आईं। इस दौरान वह पूरी तरह से भक्ति में लीन दिखाई दीं। वीडियो शेयर करते हुए सपना चौधरी ने अपने फैंस के लिए एक बेहद खास संदेश भी लिखा।

सपना चौधरी ने शेयर किया वीडियो

सपना चौधरी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- ‘कुंभ मेला सिर्फ एक धार्मिक उत्सव ही नहीं है, बल्कि ये आत्मा को शुद्ध करने और जीवन में शांति पाने का भी अवसर है। आपकी कुंभ यात्रा सुरक्षित और आध्यात्म से परिपूर्ण हो।’ वीडियो में सपना ब्लैक सूट में नजर आ रही हैं। उनके वीडियो पर कई यूजर्स ने रिएक्शन दिए हैं।

रेमो डिसूजा भी पहुंचे प्रयागराज

सपना चौधरी के अलावा बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा भी महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे। रेमो ने महाकुंभ से अपना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह काले कपड़ों में चेहरा छुपाए दिखाई दिए। फेमस कोरियोग्राफर अपना हुलिया बदलकर महाकुंभ पहुंचे, ताकि उन्हें कोई पहचान ना सके। इसके बाद उन्होंने संगम में डुबकी लगाई और फिर महाकुंभ के भक्ति-आस्था से भरे नजारे भी देखे। इसके अलावा उन्होंने पक्षियों को दाना भी खिलाया।

Related Post
Recent Posts
whatsapp