Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सारण आयुक्त गोपाल मीणा ने किया प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण, बढ़ाया छात्रों का मनोबल

ByKumar Aditya

जनवरी 24, 2025
2025 1image 17 14 378435414hq720

सारण प्रमंडल के आयुक्त गोपाल मीणा ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों से बातचीत की और उन्हें सफलता के लिए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया। प्रशिक्षण केंद्र में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) सहित विभिन्न लोक सेवा आयोगों, कर्मचारी चयन आयोग (SSC), बैंकिंग, रेलवे और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। यहां अनुभवी विषय विशेषज्ञ छात्रों को कठिन विषयों को सरलता से समझने में मदद कर रहे हैं।

छात्रों को पुस्तकालय का अधिकतम उपयोग करने की सलाह

निरीक्षण के दौरान मीणा ने प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के पुस्तकालय का भी अवलोकन किया, जहां प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित उपयोगी पुस्तकों, संदर्भ सामग्रियों और पुराने प्रश्नपत्रों का संग्रह उपलब्ध है। उन्होंने पुस्तकालय की सुविधाओं की सराहना करते हुए छात्रों को इसका अधिकतम उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि, पुस्तकालय न केवल ज्ञान का स्रोत है, बल्कि यह छात्रों को उनके लक्ष्य तक पहुंचाने में सहायक सिद्ध हो सकता है।

बढ़ाया छात्रों का मनोबल

आयुक्त ने छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए उन्हें नियमित अध्ययन, समय प्रबंधन और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने छात्रों को मॉक टेस्ट का अभ्यास करने, सिलेबस का गहराई से अध्ययन करने और अपने प्रयासों को केंद्रित रखने की सलाह दी। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक प्रमंडलीय मुख्यालय में प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र का संचालन किया जा रहा है, ताकि अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के छात्रों को उच्चस्तरीय मार्गदर्शन और संसाधन उपलब्ध कराया जा सके। अंत में आयुक्त द्वारा छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान उपनिदेश(कल्याण) सारण प्रमंडल भी उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *