पटना। खान एवं भूतत्व विभाग के स्तर से सारण के डोरीगंज इलाके में अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई थी। इस मामले में दोषी पाए जाने पर सारण के खनन विकास पदाधिकारी (एमडीओ) लाल बिहारी और खनन निरीक्षक अंजनी कुमार को निलंबित कर दिया गया है। दोनों को निलंबित करने से संबंधित आदेश विभाग ने देर शाम को जारी कर दिया गया है।
इस मामले में जो भी पदाधिकारी दोषी पाए जा रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करने की सिफारिश सामान्य प्रशासन विभाग समेत अन्य विभागों को कर दी गई है। जबकि खनन विभाग से संबंधित बचे हुए कुछ पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने के लिए भी कवायद शुरू कर दी गई है। जल्द ही कुछ अन्य पदाधिकारियों पर गाज गिर सकती है। अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डोरीगंज से 15 लाख सीएफटी अवैध बालू को जब्त किया गया था।