सरफराज खान ईरानी कप में दोहरा शतक लगाने वाले मुंबई के पहले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने बुधवार को शेष भारत के खिलाफ 276 गेंद में 25 चौकों और चार छक्कों से 221 रन की नाबाद पारी खेली।
इससे मुंबई ने मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक नौ विकेट पर 536 रन बनाए थे। स्टंप के समय सरफराज के साथ मोहम्मद जुनैद खान क्रीज पर थे जिन्हें अभी खाता खोलना है।
राहुल पर भी दबाव
सरफराज ने ताबड़तोड़ पारी से शेष भारत पर दबाव बनाने के साथ केएल राहुल के लिए भी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। टीम इंडिया को अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी पांच मैचों की सीरीज खेलनी हैं। राहुल बांग्लादेश के खिलाफ तीन पारियों में 106 रन बना पाए हैं। सरफराज को टीम में शामिल किया गया था पर मौका नहीं मिला।
अब इस पारी से उन्होंने सबका ध्यान खींचा है। सरफराज के लिए यह सप्ताह कठिन रहा क्योंकि उनके छोटे भाई मुशीर सड़क दुर्घटना में घायल होने के कारण खेल से बाहर हो गए हैं। मुशीर को भी यह मैच खेलना था।
दो शतकीय साझेदारियां
42 बार के चैंपियन मुंबई ने सुबह चार विकेट पर 237 रन से पारी आगे बढ़ाई। सरफराज ने कप्तान अजिंक्य रहाणे (97) के साथ पांचवें विकेट के लिए 131 और तनुष कोटियन (64) के साथ सातवें विकेट के लिए 183 रन जोड़े। रहाणे दुर्भाग्यशाली रहे जो तीन रन से 41वां शतक चूक गए।
पारकर का 52 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
सरफराज, रामनाथ पारकर (194 नाबाद, 1972) का 52 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ मुंबई के लिए टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। रहाणे (191 रन , 2010) तीसरे नंबर पर हैं। मुंबई के यशस्वी, वसीम जाफर और रवि शास्त्रत्त्ी भी दोहरे शतक जड़ चुके हैं पर तीनों ने शेष भारत के लिए यह उपलब्धि हासिल की थी।
चौथे सबसे युवा खिलाड़ी
सरफराज (26 साल 234 दिन) टूर्नामेंट में दोहरा सैकड़ा लगाने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बने। इसका रिकॉर्ड यशस्वी (21 साल 63 दिन) के नाम है।