Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

अब्जूगंज बाजार में साड़ी चोरी की वारदात, महिला का वीडियो वायरल

ByKumar Aditya

अप्रैल 30, 2025
Screenshot 2025 04 30 08 03 35 057 com.whatsapp edit

सुल्तानगंज।अब्जूगंज बाजार स्थित एक कपड़ा दुकान में साड़ी चोरी की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। तीन महिलाएं दुकान में खरीदारी के बहाने पहुंची थीं, लेकिन मौका देखकर एक महिला ने साड़ी की बंडल चुरा ली।

कैसे हुई चोरी?
वीडियो में दिख रहा है कि तीनों महिलाएं दुकान में दाखिल होकर दुकानदार से अलग-अलग तरह की साड़ियां दिखाने को कहती हैं। जब दुकानदार अंदर से और साड़ियां लाने गया, तभी एक महिला ने बंडल उठाकर दूसरी को दिया, और वह महिला बंडल लेकर चुपचाप बाहर निकल गई।

सीसीटीवी में कैद वारदात
दुकानदार ने बाद में सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिसमें साफ तौर पर चोरी की घटना कैद हो गई। दुकानदार के अनुसार, इस फुटेज को स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद यह वायरल हो गया। हालांकि, VOB इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

पुलिस जांच की मांग
स्थानीय व्यापारियों ने मांग की है कि चोर महिलाओं की पहचान कर कार्रवाई की जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके। फिलहाल इस मामले में पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *