Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सतीश कुमार बने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन व सीईओ

ByKumar Aditya

अगस्त 28, 2024
202408273212882 jpeg

रेल मंत्रालय ने मंगलवार को सतीश कुमार को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद पर नियुक्त किया।एक आदेश में कहा गया है, “मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने रेलवे बोर्ड के सदस्य (ट्रैक्शन और रोलिंग स्टॉक), भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (आईआरएमएस) सतीश कुमार को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।”

इसमें कहा गया है कि उनकी नियुक्ति एक सितंबर या उसके बाद कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से उनकी सेवानिवृत्ति तक रहेगी।इस बीच, सरकार ने उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में आठ स्टेशनों के नाम बदलने को भी मंजूरी दे दी है।

कासिमपुर हॉल्ट को अब जायस सिटी कहा जाएगा। जयस का नाम बदलकर गुरु गोरखनाथ धाम कर दिया गया है। मिश्रौली को अब मां कालीखान धाम कहा जाएगा। बानी को अब स्वामी परमहंस कहा जाएगा। निहालगढ़ (एनएचएच) को महाराजा बिजली पासी (एमबीएलपी) कर दिया गया है। अकबर गंज को अब मां अहोरवा भवानी धाम कहा जाएगा। वारिसगंज हॉल्ट का नाम बदलकर अमर शहीद भाले सुल्तान कर दिया गया। वहीं फुर्सतगंज को अब तपेश्वरनाथ धाम कहा जाएगा।