Sawan 2023: बगहा में नंदी महाराज को जल और दूध पिलाने के लिए उमड़ी शिवालयों में भीड़, सावन में भोलेबाबा का चमत्कार मान रहे लोग

GridArt 20230713 145352940

रबिहार के बगहा अंतर्गत ग्रामीण और शहरी शिव मंदिरों में बुधवार की रात को भगवान शिव के सवारी नंदी के जल और दूध पीने का मामला प्रकाश में आया है. बगहा के कैलशनागर, नारायणापुर, पक्की बाउली समेत औसानी गांव के शिव मंदिरों में नंदी महाराज को जल और दूध पिलाने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. भक्त देर रात तक मंदिरों में जमे रहे और टॉर्च की रोशनी में नंदी गण की सेवा में लगे रहे।

शिवालयों में जुटी लोगों की भीड़: लोगों को जब मालूम हुआ कि नंदी महाराज जल पी रहे हैं, इन शिवालयों में बुधवार की रात नौ बजे से भीड़ लगनी शुरू हो गई. पहले कुछ जगह से वीडियो वायरल हुआ उसके बाद अनुमंडल क्षेत्र के तमाम शिवालयों में हजारों की संख्या में लोग जुटने लगे. चमच से नंदी को दूध और पानी पिलाने लगे. इस घटना का कई जगहों से वीडियो बनाकर लोग सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं।

पहले भी आई ऐसी घटना: फिलहाल इस बात की सत्यता की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन सावन माह में लोगों को यह किसी बड़े चमत्कार से कमतर नहीं लग रहा है. भक्त आस्था के साथ अपने आराध्य के चमत्कार को देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे है. वहीं कई लोग इस बात से हैरत में भी है कि आखिर यह कैसे हो रहा है. इससे पहले भी कई बार इस प्रकार की खबरें सामने आ चुकी हैं।

विज्ञान पर भाड़ी पड़ी आस्था: विज्ञान और आस्था हमेशा ही एक अलग विषय होता है. हालांकि जिस प्रकार से लोगों का जमावड़ा मंदिरों में लग रहा है उससे विज्ञान पर इस समय आस्था भारी पड़ती नजर आ रही है. हालांकि ईटीवी भारत इस तरह के अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है लेकिन लोगों की श्रद्धा और आस्था ही है, जो मंदिरों में नंदी को दूध और जल पिलाने के लिए घंटो इंतजार कर रहे हैं।

 

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.