Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

तेजस्वी के राघोपुर से आई खौफनाक तस्वीर: जमीनी विवाद को लेकर ट्रैक्टर से रौंदा, पांच लोग गंभीर रूप से घायल; वीडियो हुआ वायरल

BySumit ZaaDav

दिसम्बर 5, 2023 #Bihar News, #Raghopur, #Tejashwi Yadav Aseembly
GridArt 20231205 133216036

HAJIPUR: बिहार में एक तरफ जहां बेखौफ बदमाश लोगों को अपनी गोली का शिकार बना रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ जमीनी विवाद में खून बहाने का सिलसिला भी जारी है। ताजा मामला डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र वैशाली के राघोपुर से सामने आया है, जहां जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ है। जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के बाद एक पक्ष के लोगों ने पांच लोगों को ट्रैक्टर से रौंद डाला। घटना रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के कर्मोपुर गांव की है।

दरअसल, जमीन के एक टुकड़े को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई थी। बात इतनी बढ़ गई की देखते ही देखते खेत जंग का मैदान बन गया और दोनों तरफ से दर्जनों लोग लाठी डंडे के साथ एक दूसरे से भीड़ गए। इसी बीच मारपीट करते लोगों में से एक शख्स ट्रैक्टर लेकर पहुंच गया और मारपीट के बीच ट्रैक्टर दौड़ाने लगा। इसके बाद लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।

ट्रैक्टर से रौंदे जाने के कारण पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए पटना के NMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पांच घायलों में से एक शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर अलग-अलग केस दर्ज किया है और दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *