बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी, ये हैं TRE, 69th CCE की तारीखें

BPSC 1

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न भर्ती एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। राज्य लोक सेवा आयोग ने विभिन्न परीक्षा का वार्षिक कार्यक्रम (BPSC Exam Calendar 2024-25) जारी कर दिया है। आयोग द्वारा सोमवार, 1 जनवरी 2024 को जारी एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) का आयोजन हर साल 24 अगस्त को किया जाएगा और नतीजों की घोषणा एक महीने में यानी 24 सितंबर 2024 को ही कर दी जाएगी।

इसी प्रकार, आयोग द्वारा 69वीं पीटी की मुख्य परीक्षा का आयोजन 3 जनवरी से किया जाएगा और यह परीक्षा 21 जनवरी तक चलेगी। नतीजों की घोषणा 31 जुलाई तक की जानी प्रस्तावित है और इसके बाद इंटरव्यू का आयोजन 17 से 28 अगस्त तक किया जाएगा, जिसके नतीजे 31 अगस्त 2024 तक घोषित कर दिए जाएंगे।

दूसरी तरफ, बिहार लोक सेवा आयोग 68वें पीटी के इंटरव्यू राउंड का आयोजन 8 जनवरी से करेगा और यह चरण 15 जनवरी तक चलेगा। वहीं, इस चरण के नतीजों की घोषणा इसी माह के दौरान 31 जनवरी 2024 को कर दी जाएगी।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.