बिहार में सक्षमता परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, STET को लेकर भी आया अहम अपडेट

IMG 3783IMG 3783

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने राज्य में सक्षमता परीक्षा के बचे हुए चरणों के लिए विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। साथ ही STET परीक्षा को लेकर भी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है।

समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि सक्षमता-3, 4 और 5 की परीक्षाएं तय कार्यक्रम के तहत आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा STET (Secondary Teacher Eligibility Test) को लेकर किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करने की सलाह दी है।

जानिए सक्षमता परीक्षाओं का पूरा कार्यक्रम

  • सक्षमता-3 परीक्षा:
    परीक्षा 10 से 15 मई के बीच आयोजित होगी। परिणाम 31 मई तक जारी कर दिया जाएगा। इस परीक्षा के लिए लगभग 82,000 नियोजित शिक्षकों ने आवेदन किया है। असफल अभ्यर्थी 2-3 जून के बीच सक्षमता-4 के लिए आवेदन कर सकेंगे।
  • सक्षमता-4 परीक्षा:
    आवेदन प्रक्रिया 7 से 14 मई तक चलेगी। परीक्षा 15-16 जून को होगी और परिणाम 30 जून को घोषित किया जाएगा।
  • सक्षमता-5 परीक्षा:
    सक्षमता-4 में असफल रहे अभ्यर्थी 2-3 जुलाई को आवेदन कर 15-16 जुलाई को परीक्षा दे सकेंगे। इस चरण का परिणाम 31 जुलाई तक जारी करने का लक्ष्य रखा गया है।

STET परीक्षा को लेकर क्या कहा गया?

आनंद किशोर ने साफ किया कि फिलहाल STET परीक्षा की तिथि तय नहीं हुई है। शिक्षा विभाग से निर्देश मिलते ही नई तिथि की घोषणा की जाएगी। उन्होंने छात्रों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in से ही अपडेट्स प्राप्त करें।

“STET परीक्षा का रिजल्ट हाल ही में जारी हुआ है। अगली परीक्षा की तारीख शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद घोषित की जाएगी। छात्र किसी भी अफवाह से बचें और केवल विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी लें।”

— आनंद किशोर, अध्यक्ष, बीएसईबी

पारदर्शी होगी पूरी प्रक्रिया

अध्यक्ष आनंद किशोर ने स्पष्ट किया कि सक्षमता परीक्षाओं का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों की योग्यता का आकलन करना है। इसलिए पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराया जा रहा है।

whatsapp