बिहार के सहरसा में अपराधियों का तांडव जारी है. स्कूल जाने के दौरान अपराधियों ने एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना सदर थाना क्षेत्र के रहुआ गांव के पास की है. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।
सहरसा में शिक्षक की गोली मारकर हत्या: दरअसल घटना शुक्रवार सुबह 6:30 बजे की है. सहरसा से सफाबाद बरियाही स्थित स्कूल जा रहे शिक्षक सरोज कुमार को बेखौफ अपराधियों ने गोली मार दी और मौके से फरार गए. मौके पर ही शिक्षक की मौत हो गई।
पत्नी का परिवार पर गंभीर आरोप: सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की तफ्तीश कर रही है. घटना को लेकर मृतक शिक्षक की पत्नी ने परिवार पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतक की पत्नी रूपा ने पति के परिवार वालों पर ही गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
जांच में जुटी पुलिस: वहीं मौके पर मौजूद सदर थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह ने बताया कि मृतक का नाम सरोज कुमार,पिता बालमुकुंद गुप्ता है, जो बरियाही का रहने वाला है. शिक्षक डेरा लेकर सहरसा में रहते थे. पत्नी भी शिक्षिका हैं।
“पत्नी को स्कूल छोड़कर वह खुद बरियाही स्थित स्कूल जा रहे थे. उसी दौरान अपराधियों ने रहुआ चिमनी के पास गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पत्नी का फर्द बयान लिया जाएगा. फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी.”-श्रीराम सिंह, सदर थानाध्यक्ष
पारिवारिक विवाद का हो सकता है मामला: प्रथम दृष्टया घटना का वजह पारिवारिक विवाद व जमीन का मामला प्रतीत हो रहा है. फिलवक्त पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया में जुट गई है. पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपकर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी है. जिस तरह से अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया वह पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है. ऐसे में पुलिस के सामने इस मर्डर केस को जल्द सॉल्व करना बड़ी चुनौती है।