बच्चों को ले जा रही स्कूली मैजिक वैन पलटी; आधा दर्जन बच्चे जख्मी

GridArt 20230612 130925655

बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे में लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला नालंदा से निकलकर सामने आया है। जहां सड़क हादसे में कई बच्चे घायल हो गए। इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, नालंदा जिले के सिलाव में स्कूली बच्चों को ले जा रही मैजिक वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। वैन दुर्घटनाग्रस्त होने से आधे दर्जन से अधिक बच्चे जख्मी हो गए, जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जाती है। सभी बच्चों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि सिलाव गोरौर पथ पर छविलापुर थाना क्षेत्र के कहटा गांव के पास यह दुर्घटना हुई। इस घटना के बाद छविलापुर की ओर से सिलाव नेपुरा स्थित जीनियस पब्लिक स्कूल के लिए वैन जा रही थी। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल,घटना की सुचना नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई है।

बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा ठंड को लेकर 11 जनवरी तक विद्यालयों को बंद कर दिया गया था। जिसके बाद आज सोमवार से नालंदा जिले में सभी विद्यालयों में पढ़ाई शुरू हो रही है। स्कूल खुलने के बाद बच्चे पहले दिन ही हादसे का शिकार हो गए। अब इस हादसे के बाद पुरे इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है।

Related Post
Recent Posts