Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर:दुष्कर्म मामले में स्कूल प्रबंधन की भी जिम्मेदारी

Screenshot 20231104 095031 Chrome

दुष्कर्म मामले में स्कूल प्रबंधन की भी जिम्मेदारी

भागलपुर | सेंट जोसेफ स्कूल की नवीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास मामले में स्कूल प्रबंधन भी जांच के घेरे में आ गया। मामले में पहले सिर्फ दोनों स्पोर्टस टीचर साहेबगंज निवासी मुकेश कुमार और प्रिंस यादव को आरोपी बनाया गया था।

लेकिन अब शुरुआती जांच के बाद स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जांच की जाएगी। क्या स्कूल प्रबंधन इस मामले में दोषी है? स्कूल प्रबंधन की तरफ से क्या लापरवाही बरती गई। बताया जाता हैं कि सिटी एसपी अमित रंजन ने इस मामले में अनुसंधानकर्ता को स्कूल प्रबंधन की भूमिका की जांच करने का निर्देश दिया था।

जिसके बाद अनुसंधानकर्ता की तरफ से जांच के बाद कोर्ट में इस मामले में स्कूल प्रबंधन को जांच के दायरे में लाने के लिए अर्जी दिया है। बता दें कि पहले स्कूल प्रबंधन की तरफ से इस मामले में दोनों टीचर पर जिम्मेदारी डाल कर खुद को पाक साफ बताने का प्रयास किया गया था। सिटी एसपी अमित रंजन ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *