पटना। राज्य सरकार ने सरकारी विद्यालयों के समय में बदलाव कर दिया है। इसकी अवधि अब पहले से एक घंटे कम होगी। पहली दिसंबर से सरकारी विद्यालय सुबह 9.30 बजे से शाम चार बजे तक ही संचालित होंगे।
फिलहाल स्कूल साढ़े सात घंटे के लिए संचालित हो रहे हैं। इसकी अवधि सुबह 9 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक निर्धारित थी। लेकिन 1 दिसम्बर से स्कूलों का संचालन साढ़े छह घंटे ही होगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक योगेन्द्र सिंह ने सभी स्तर के स्कूलों के लिए यह आदेश जारी किया।
एक दिसंबर से लागू
9.30 विद्यालय शुरू होगा
9.30-10.00 प्रार्थना आदि
10.00-10.40 पहली घंटी
10.40-11.20 दूसरी घंटी
11.20-12.00 तीसरी घंटी
12.00-12.40 एमडीएम-मध्यांतर
12.40-1.20 चौथी घंटी
1.20-2.00 पांचवी घंटी
2.00-2.40 छठी घंटी
2.40-3.20 सातवीं घंटी
3.20-4.00 आठवी घंटी
4.00 छुट्टी