PatnaTrending

बिहार के नए शिक्षकों को अलॉट हुआ स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी की लिस्ट

बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के जरिए बहाल हुए नए टीचरों के लिए अब स्कूल अलॉटमेंट की लिस्ट जारी कर दी गई है। इसके बाद अब इन शिक्षकों को लिस्ट के अनुसार दीपावली और छठ की छुट्टी के उपरांत स्कूल जॉइन करना है।

जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग के तरफ से शिक्षक नई बहस शिक्षकों के लिए विद्यालय निर्धारण सूची यानी शिक्षक एलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी गई है जारी कर दी गई है। लिस्ट के अनुसार कैमूर और नवगछिया में भी शिक्षकों को स्कूल आवंटित कर दिया गया। इसमें मुख्यतः सामान्य और उर्दू विषय के शिक्षकों को स्कूल आवंटित किया गया है। इसके बाद बाहर शिक्षक जल्द ही इन स्कूलों में अपनी सेवा दे सकेंगे।

NewsDeatilsbe77624e26894279a6d0bd9868b16fb6167

वहीं, शिक्षकों के योगदान के साथ-साथ उनके वेतन भुगतान की तैयारी भी विभाग ने शुरू कर दी है। इसको लेकर विभाग द्वारा जिलों का पत्र जारी किया गया है। विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने पदाधिकारियों की बैठक में शिक्षकों के योगदान के साथ ही वेतन भुगतान की तैयारी कर लेने का निर्देश दिया। वहीं, अन्य सारी औपचारिकताएं जल्द पूरी करने का निर्देश दिया। ताकि नवंबर में योगदान करने वाले शिक्षकों को दिसंबर में वेतन भुगतान समय पर हो सके।

NewsDeatils1ec1b11c105346c4a95eb0e8e66b6872168

आपको बता दें कि बीपीएससी ने टीआरई-1 में चयनित और नियुक्ति पाने वाले सभी शिक्षक अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाणपत्र व अन्य दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड किए गए थे जिनकी जांच ऑनलाइन ही की जाएगी। शिक्षा विभाग के इस फैसले से भर्ती प्रक्रिया में उच्च श्रेणी की पारदर्शिता का पालन संभव होगा। इस दौरान बीपीएससी टीआरई-2 के लिए भी करीब 70 हजार पदों पर आवेदन प्रक्रिया चल रही है। प्राथमिक को छोड़कर शिक्षक के सभी वर्ग में आवेदन किए जा सकते हैं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण