बिहार के नए शिक्षकों को अलॉट हुआ स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी की लिस्ट

GridArt 20231112 132844409GridArt 20231112 132844409

बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के जरिए बहाल हुए नए टीचरों के लिए अब स्कूल अलॉटमेंट की लिस्ट जारी कर दी गई है। इसके बाद अब इन शिक्षकों को लिस्ट के अनुसार दीपावली और छठ की छुट्टी के उपरांत स्कूल जॉइन करना है।

जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग के तरफ से शिक्षक नई बहस शिक्षकों के लिए विद्यालय निर्धारण सूची यानी शिक्षक एलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी गई है जारी कर दी गई है। लिस्ट के अनुसार कैमूर और नवगछिया में भी शिक्षकों को स्कूल आवंटित कर दिया गया। इसमें मुख्यतः सामान्य और उर्दू विषय के शिक्षकों को स्कूल आवंटित किया गया है। इसके बाद बाहर शिक्षक जल्द ही इन स्कूलों में अपनी सेवा दे सकेंगे।

NewsDeatilsbe77624e26894279a6d0bd9868b16fb6167NewsDeatilsbe77624e26894279a6d0bd9868b16fb6167

वहीं, शिक्षकों के योगदान के साथ-साथ उनके वेतन भुगतान की तैयारी भी विभाग ने शुरू कर दी है। इसको लेकर विभाग द्वारा जिलों का पत्र जारी किया गया है। विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने पदाधिकारियों की बैठक में शिक्षकों के योगदान के साथ ही वेतन भुगतान की तैयारी कर लेने का निर्देश दिया। वहीं, अन्य सारी औपचारिकताएं जल्द पूरी करने का निर्देश दिया। ताकि नवंबर में योगदान करने वाले शिक्षकों को दिसंबर में वेतन भुगतान समय पर हो सके।

आपको बता दें कि बीपीएससी ने टीआरई-1 में चयनित और नियुक्ति पाने वाले सभी शिक्षक अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाणपत्र व अन्य दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड किए गए थे जिनकी जांच ऑनलाइन ही की जाएगी। शिक्षा विभाग के इस फैसले से भर्ती प्रक्रिया में उच्च श्रेणी की पारदर्शिता का पालन संभव होगा। इस दौरान बीपीएससी टीआरई-2 के लिए भी करीब 70 हजार पदों पर आवेदन प्रक्रिया चल रही है। प्राथमिक को छोड़कर शिक्षक के सभी वर्ग में आवेदन किए जा सकते हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
whatsapp