भागलपुर। भागलपुर जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों की नर्सरी से 8वीं तक की कक्षाएं 11 जनवरी तक बंद रहेंगी। वहीं, 8वीं के ऊपर की कक्षाएं सुबह 9 से दोपहर साढे तीन बजे के बीच में संचालित हो सकती हैं। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने रविवार देर शाम यह आदेश जारी किया।
उन्होंने अपने आदेश में कहा कि भागलपुर जिले में अधिक ठंड और विशेष रूप से सुबह और शाम के समय कम तापमान की स्थिति है। इससे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है।