पटना में 15 जनवरी तक बंद रहेंगे आठवीं तक के स्कूल, ठंड को लेकर डीएम का आदेश

School ClosedSchool Closed

पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां ठंड के मद्देनजर पटना में आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को 15 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने इसे लेकर आदेश जारी किया है। उन्होंने बताया कि पटना में अत्यधिक ठंड और कम तापमान की स्थिति बनी हुई है जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है।

ठंड को देखते हुए पहले 11 जनवरी तक आठवीं कक्षा के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया था। रविवार 12 जनवरी को फिर डीएम ने नया आदेश  जारी करते हुए आठवीं कक्षा तक के तमाम स्कूलों को 13 से 15 जनवरी तक बंद रखने को कहा गया है। हालांकि आठवीं कक्षा से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वाह्न 9 बजे से अपराह्न 3.30 बजे के बीच संचालित की जा सकती है।

वही बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन इससे मुक्त रखा गया है। बता दें कि ठंड को देखते हुए पहले 6 जनवरी से लेकर 11 जनवरी तक आठवीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद किया गया था। 12 जनवरी वैसे भी रविवार के कारण छुट्टी का दिन है। रविवार को पटना डीएम ने नया आदेश जारी किया कि अब स्कूल 13 जनवरी दिन सोमवार से लेकर 15 जनवरी बुधवार तक बंद रहेगा। 14 जनवरी को मकर संक्रांति की छुट्टी रहती है। अब 16 जनवरी दिन गुरुवार से सभी स्कूलों में पठन पाठन सुचारू रूप से शुरू होगा। NewsDeatils4aa6b172e8be4f20b33e98232afaa77e140NewsDeatils4aa6b172e8be4f20b33e98232afaa77e140

whatsapp