संत माइकल विद्यालय दीघा पटना में विज्ञान की प्रर्दशनी का हुआ अयोजन

PhotoCollage 20230715 203336556

संत माइकल विद्यालय दीघा पटना में विज्ञान की प्रर्दशनी का अयोजन किया गया। जिसमें प्रथम वर्ग से लेकर अष्टम वर्ग के छात्रों द्वारा अलग अलग विषयों का मॉडल बना कर प्रस्तुत किया।
इस प्रर्दशनी में मुख्य रूप से कक्षा छह के सिद्धांत राज कश्यप एवं शुभम प्रताप के द्वारा संयुक्त रूप से फार्मलैंड का मॉडल आकर्षण का केन्द्र रहा।

सिद्धांत राज कश्यप ने अपने बनाए मॉडल पर विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि किस तरह से किसान अपने खेतों में फसल बोने से लेकर फसल को तैयार करें। जिससे किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ हो। विधालय के प्रधानाचार्य ने दोनों छात्रों का प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

गौरतलब है कि जिस तरीके से बच्चों ने विज्ञान प्रर्दशनी में प्रस्तुति दी है वो काफी सराहनीय है और इससे हम कह सकते हैं कि यहां के शिक्षकों के मार्ग दर्शन एवं सहयोग से ही सफल हो सकता है। इस तरह की प्रर्दशनी बच्चों में जागरूकता एवं रुचि निर्माण करती है और भारत का भविष्य को उज्ज्वल करेगी।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts