श्री हरि नगर स्थित एलिमेंट्री स्कूल में बच्चों के विज्ञान के क्षेत्र में रुचि को और सशक्त करने के लिए विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में १०० से ज्यादा छात्रों ने भाग लेकर विभिन्न वैज्ञानिक मॉडलों और प्रयोगों के माध्यम से विज्ञान के सिद्धांतो को समझाया। मानव शरीर संरचना, ओजोन लेयर की महत्त्वता, मानव हृदय की कार्य प्रणाली, अम्ल वर्षा, न्यूरॉन की संरचना, पाचन क्रिया, ज्वालामुखी विस्फोटों के प्रकार एवं नवीकरणीय ऊर्जा के शानदार मॉडल को प्रस्तुत कर बच्चों ने शिक्षक एवं अभिवावकों की वाहवाही बटोरी. छात्रों ने जटिल से जटिल विज्ञान की प्रक्रिया को सरलता से अपने मॉडलों में दर्शाया. मानव रक्तवाह तंत्र के मॉडल की सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की.
कार्यक्रम के अंत में बच्चो को प्रशस्ति पत्र और मेडलों से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की निर्णायक मंडली में सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स शामिल थे. शिवम कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया. प्राचार्य अविकल शुक्ला ने बताया कि विद्यालय में ऐसा आयोजन हर महीने आयोजित किया जाता है जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो.