सुदर्शन सेंट्रल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
राजधानी पटना के सुदर्शन सेंट्रल स्कूल में शनिवार को वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। इसका उद्घाटन बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के पूर्व मंत्री श्री शिवचंद्र राम और पटना व नालंदा खुला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. के.सी सिन्हा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा प्रवक्ता सुमन कुमार मल्लिक के साथ-साथ विशिष्ठ अतिथि के रूप में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता प्रमोद कुमार सिन्हा भी शामिल हुए। मौके पर आचार्य सुदर्शन फाउंडेशन के प्रबंधक श्री उदय शंकर उपस्थित थे। विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्राचार्या श्रीमती नीता सिंह ने किया।
इस विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर अपना मॉडल बनाकर उसे अपने आमंत्रित अतिथियों के सामने प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया। इस वार्षिक आयोजन में स्कूल के सौ से अधिक विद्यार्थियों ने अपने मॉडल प्रदर्शित किया। इसमें सड़क सुरक्षा, सौर मंडल, पर्यावरण सुरक्षा, स्मार्ट सिटी व सौर ऊर्जा सहित अलग-अलग विषयों को प्रदर्शित किया। हैंड मेड क्राफ्ट का अलग से प्रदर्शनी आयोजित हुई। इस वार्षिक आयोजन में स्कूल प्रबंधन ने विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया था।
इस अवसर पर कला संस्कृति एवं युवा विभाग के पूर्व मंत्री श्री शिवचंद्र राम ने विद्यार्थियों के बनाए मॉडल और उसकी प्रतिभा की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों से हमेशा रचनात्मक सोच रखने की सलाह दी और कहा विद्यार्थी हमेशा कुछ नया करने की सोचें और इसी में अपनी ऊर्जा को लगाएं। उन्होंने कहा की आवश्यकता है की समाज के सभी लोग बच्चों के सृजनात्नक क्षमताओं को प्रोत्साहित करें।
कार्यक्रम में पटना व नालंदा खुला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. के.सी सिन्हा ने इस अवसर पर बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा की आज इनोवेशन का जमाना है। उन्होंने कहा की नई प्रतिभाओं को हर क्षेत्र में बढ़ावा मिल रहा है और इससे अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे हैं। उन्होंने विज्ञान के साथ दूसरे क्षेत्रों में भी ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों को बढ़ावा देने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा की आज के यही बच्चे कल देश की ताकत बनेगे।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रवक्ता नेता सुमन कुमार मल्लिक ने स्कूल द्वारा आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा की इस तरह के निरंतर आयोजन से बच्चों के व्यक्तिव का सर्वांगीण विकास तो होता ही है साथ ही उनमें छिपी प्रतिभा भी खुल कर सामने आ जाती है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन की भी सराहना करते हुए कहा की यह विद्यालय बच्चों में शिक्षा के साथ – साथ संस्कार भी जागृत करने का पाठ पढ़ाती है।
राजद प्रवक्ता प्रमोद कुमार सिन्हा ने इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन की सराहना करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का कामना किया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती नीता सिंह ने किया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.