टू व्हीलर लेने वालों के लिए खुशखबरी है, केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (EMPS) को 30 सितंबर 2024 तक के लिए बढ़ा दिया है। सरकार ने लोगों को सस्ते टू व्हीलर देने के लिए सब्सिडी में 278 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। यहां बता दें कि सकार की ये स्कीम इलेक्ट्रिक टू व्हीलर, इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर और ई-रिक्शा पर सब्सिडी देती है। इसमें इलेक्ट्रिक 4 व्हीलर्स को शामिल नहीं किया गया है।
278 करोड़ रुपए अधिक सब्सिडी
दरअसल, केंद्र सरकार ने बजट 2024 के बाद इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम में दी जा रही सब्सिडी को 500 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 778 करोड़ रुपए कर दिया है। ऐसे में अब लोगों को 278 करोड़ रुपए अधिक सब्सिडी के रूप में दिए जाएंगे। बता दें फिलहाल ये स्कीम 30 सितंबर 2024 तक लागू है। ऑटो एक्सपर्ट का ऐलान है कि स्कीम की अवधि को सरकार आगे और बढ़ा सकती है।
मार्च में इसलिए लॉन्च की गई थी सब्सिडी योजना
जानकारी के अनुसार केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय ने 13 मार्च 2024 को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (EMPS) को लॉन्च किया था। इस योजना का मकसद देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री को बढ़ावा देना है। बता दें ये स्कीम 31 जुलाई 2024 को खत्म होने वाली थी, जिसे अब सरकार ने सितंबर तक के लिए आगे बढ़ा दिया है। इस योजना के तहत इलेक्ट्रिक टू व्हीलर, इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर और ई-रिक्शा पर सब्सिडी मिलती है।
टू व्हीलर्स पर कितनी सब्सिडी
EMPS के तहत इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स पर 5 लाख सब्सिडी मिलेगी, जो पहले 3.37 लाख थी। इसके अलावा इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर खरीदने पर 60709 रुपये सब्सिडी मिलेगी जो पहले 41306 रुपये थे। वहीं, बड़े इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर (व्यवसायिक) पर सब्सिडी 25238 रुपये से बढ़ाकर 47119 रुपये कर दी गई है।