बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे में लोगों की जान नहीं जा रही हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला जमुई से सामने आ रहा है। जहां खैरमा पुल के समीप देर रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो 15 फीट नीचे गड्ढे में जाकर दीवार से टकराई है। इस घटना में दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, जमुई के मलयपुर मुख्य मार्ग के खैरमा पुल के समीप रविवार की देर रात 12 बजे के करीब एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो जमुई – मलयपुर मुख्य मार्ग से 15 फीट नीचे गड्ढे में जाकर दीवार और पिलर से टकरा गई। जिसमें स्कॉर्पियो पर सवार दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए। जिसे टाउन थाने की पुलिस की मदद से उसे पास के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि, दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो वाहन नगर परिषद क्षेत्र के कल्याणपुर के रहने वाले मुन्ना कुमार का बताया जाता है। जिस पर दो लोग सवार होकर रविवार की देर रात मलयपुर की ओर से जमुई की ओर आ रहे थे। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में लग गई है।