Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

गया में अनियंत्रित होकर पलटी स्कॉर्पियो, बच्चा व महिला समेत 3 लोगों की मौत, चालक की हालत गंभीर

BySumit ZaaDav

जुलाई 24, 2023
GridArt 20230612 130925655

गया में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जहां एक वाहन के पलटने से तीन लोगों की मौत की सूचना है. घटना जिले के महकार थाना क्षेत्र के हर सिंगरा के पास की है जहां सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि गाड़ी की हालत गंभीर है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गयी. स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में गाड़ी के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. लेकिन तबतक अंदर फंसे तीन लोगों की मौत हो चुकी थी. मृतकों में 10 साल का बच्चा और एक महिला भी शामिल. वहीं इस घटना में वाहन का चालक बुरी तरह जख्मी है और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में लगी।

गया में एक और जगह वाहन पलटने की घटना घटी जो नीमचक बथानी थाना क्षेत्र की है. जहां साहोआरी मोड़ से आगे बथानी थाना के गश्ती वाहन अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिससे करीब आधा दर्जन अधिकारी व सिपाही घायल हो गये. सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *