गया में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जहां एक वाहन के पलटने से तीन लोगों की मौत की सूचना है. घटना जिले के महकार थाना क्षेत्र के हर सिंगरा के पास की है जहां सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि गाड़ी की हालत गंभीर है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गयी. स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में गाड़ी के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. लेकिन तबतक अंदर फंसे तीन लोगों की मौत हो चुकी थी. मृतकों में 10 साल का बच्चा और एक महिला भी शामिल. वहीं इस घटना में वाहन का चालक बुरी तरह जख्मी है और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में लगी।
गया में एक और जगह वाहन पलटने की घटना घटी जो नीमचक बथानी थाना क्षेत्र की है. जहां साहोआरी मोड़ से आगे बथानी थाना के गश्ती वाहन अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिससे करीब आधा दर्जन अधिकारी व सिपाही घायल हो गये. सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया।