ममता बनर्जी के निर्देश पर PM मोदी के संबोधन की स्क्रीनिंग पर लगी रोक, भाजपा का आरोप

GridArt 20240125 160318901

आज नेशनल वोटर्स डे यानी राष्ट्रीय मतदाता दिवस है। इसे लेकर आज पीएम मोदी ने देश के फर्स्ट वोटर को वर्चुअली संबोधित किया। बीजेपी ने ये प्रसारण पूरे देश में करवाया। इसी के तहत बीजेपी ने राजधानी कोलकाता में पीएम मोदी के संबोधन को एलईडी स्क्रीन पर दिखानी चाही, पर इसे दिखाने से रोक दिया गया। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी के निर्देश पर पश्चिम बंगाल पुलिस ने वैध अनुमति के बावजूद ये रोक लगाई गई है।

पुलिस से हुई झड़प

जानकारी दे दें कि बीजेपी नेता श्यामबाजार पंच मठार जंक्शन के पास एलईडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री कार्यक्रम दिखा रहे थे, इसी बीच पुलिस ने आकर बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोक दिया। इसे लेकर बीजेपी कार्यकर्ता व पुलिस में झड़प हो गई।

बीजेपी के आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए मालवीय ने आरोप लगाया है, “ममता बनर्जी के निर्देश पर पश्चिम बंगाल पुलिस ने वैध अनुमति के बावजूद पूरे बंगाल में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पहली बार मतदाताओं के लिए प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन की स्क्रीनिंग रोक दी गई है।” मालवीय ने आगे लिखा, “लोकतंत्र का गला घोंटने के लिए ममता बनर्जी को शर्म आनी चाहिए। बंगाल को बचाने के लिए उसे बाहर करना ही होगा।”

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस ने दावा किया है कि परमीशन नहीं मिलने के कारण नेशनल वोटर्स डे के मौके पर आयोजित पीएम मोदी के भाषण को रोका गया है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.