Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर के शाहकुंड में पुलिस के साथ धक्का-मुक्की, हथियार छीनने की धमकी

ByKumar Aditya

नवम्बर 9, 2024
Police fight jpeg

भागलपुर के शाहकुंड थाना क्षेत्र के पचकठिया गांव में गुरुवार की देर रात पुलिस पदाधिकारी के साथ गाली-गलौज, धक्का-मुक्की एवं हथियार छीनने की धमकी देते हुए सरकारी काम में बाधा पहुंचाई गई है। इसे लेकर थानाध्यक्ष जयनाथ शरण के बयान पर उसी गांव के 21 नामजद और 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उधर ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस वसूली करने आई थी, इसी का विरोध करने पर झूठे केस में फंसाया जा रहा है। इसे लेकर ग्रामीणों द्वारा पुलिस के उच्चाधिकारी को आवेदन देने का विचार किया जा रहा है।

थानाध्यक्ष ने कहा कि संध्या गश्ती एवं छठ पर्व को लेकर सूचना संकलन के लिए कोई गश्ती दल गई थी। गुप्त सूचना मिली कि उस गांव में कुछ लोगों का समूह मोटरसाइकिल से पहुंचे हुए हैं। वे लोग शराब पी रहे हैं और अवैध कार्य जुआ खेलने में लगे हुए हैं। इसमें कुछ लोग हथियार से लैस हैं।

इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए गश्ती दल के पुलिस पदाधिकारी देवकरण सिंह को भेजा गया। ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध करते हुए घेर लिया गया और दुर्व्यवहार करते हुए गाली-गलौज, धक्का-मुक्की एवं हथियार छीनने की धमकी दी जाने लगी। समझाने के बाद भी लोग नहीं माने। सूचना मिलने पर वे स्वयं पहुंचे और समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई बात नहीं माना और उनके साथ भी वही काम किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *