Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सुप्रीम कोर्ट में बने एडिशनल सॉलिसिटर जनरल बने एसडी संजय

ByKumar Aditya

सितम्बर 11, 2024
S D Sanjay jpeg

पटना। हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता एसडी संजय समेत पांच अन्य अधिवक्ताओं को सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार का एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) नियुक्त किया गया है। केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने उन्हें नियुक्त किया है।

इनकी नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्षों के लिए की गई है। एएसजी की नियुक्ति प्रधानमन्त्री की अध्यक्षता वाली कमेटी करती है, जिसमें गृहमंत्री भी शामिल रहते हैं। एसडी संजय वर्ष 1984 में दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने पटना हाईकोर्ट में वकालत पेशे की शुरुआत की।