भागलपुर : सैंडिस कंपाउंड के संचालन को नई एजेंसी की तलाश
भागलपुर। भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (बीएसएसएल) ने सैंडिस मैदान में प्रदत्त नागरिक सुविधाओं की देखरेख और संचालन के लिए नई एजेंसी की तलाश शुरू कर दी है। नई एजेंसी की बहाली को लेकर शनिवार को ई-ऑक्शन टेंडर निकाला गया है। यह कवायद निवर्तमान एजेंसी विजयश्री प्रेस द्वारा काम छोड़ देने और हाईकोर्ट में मुकदमा दायर करने के बाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने शुरू की है।
दरअसल, एजेंसी ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड पर एग्रीमेंट के मुताबिक काम नहीं कराने और उनकी एजेंसी के समानांतर ठेला-मेला आदि लगाकर आर्थिक नुकसान का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में मुकदमा किया है। स्मार्ट सिटी की एमडी सह सीईओ डॉ. प्रीति को ई-ऑक्शन टेंडर निकालकर दूसरी एजेंसी को बुलानी पड़ रही है। स्मार्ट सिटी के पीआरओ पंकज कुमार ने बताया कि तीन जनवरी को नगर निगम परिसर स्थित भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यालय में प्री-बीड मीटिंग बुलाई गई है। 15 जनवरी तक ऑनलाइन टेंडर लिए जाएंगे। 16 जनवरी तक हार्ड कॉपी, ओरिजिनल एफिडेविट, ओरिजिनल ईएमडी, बैंक गारंटी आदि जमा कराया जा सकेगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.