Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जम्मू-कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी; UP के 8 जिलों में स्कूल बंद; 10 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

ByKumar Aditya

सितम्बर 28, 2024
Rain umbrella jpg

जम्मू-कश्मीर के बालटाल में कालीमठ अमरनाथ ट्रैक पर आज शनिवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई। एक दिन पहले गुलमर्ग, सोनमर्ग सहित जम्मू-कश्मीर के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हुई थी। सोनमर्ग में लगभग 2 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई।

वहीं उत्तर प्रदेश में तेज बारिश के चलते 10 जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। अमेठी में SP ऑफिस में पानी भर गया। पुलिसकर्मियों के रेस्क्यू के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा। गोंडा, अंबेडकरनगर, बहराइच, अमेठी, बुलंदशह, जौनपुर, सुल्तानुपर, अयोध्या में 8वीं तक के स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं।

बिहार में भी तेज बारिश जारी है। मौसम विभाग ने पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, अररिया, किशनगंज, गोपालगंज में रेड अलर्ट जारी किया है।13 जिलों में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। कटिहार में गंगा और कोसी नदी लगातार दूसरे दिन भी उफान पर हैं।

इधर, हिमाचल प्रदेश में लैंडस्लाइड के कारण 33 सड़कें बंद हो गईं। इनमें सिरमौर 12, कांगड़ा में 10, मंडी में 8, कुल्लू में 2 और शिमला में 1 सड़क बंद है।

29 सितंबर को 10 राज्यों में भारी बारिश

29 सितंबर को असम, मेघालय, केरल, मध्य प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट है।