RailwaysNationalTrending

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में इस तारीख तक सीटें फुल, अयोध्या के लिए फ्लाइट के चार्ज भी महंगी; जानें कितने पैसे लगेंगे

दरभंगा से अयोध्या वाया दिल्ली जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन (15557) में चार मार्च तक सीटें फुल हैं। आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर 23 जनवरी यानी मंगलवार को सात मार्च से ट्रेन में सीटें खाली जा रही हैं। चार मार्च तक आरएसी बताया जा रहा है। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ट्रेन में भीड़ बढ़ गई है।

दरभंगा जंक्शन से पहली जनवरी ट्रेन का परिचालन हो रहा है। इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 11, साधारण श्रेणी के नौ कोच एवं एसएलआरडी के दो सहित कुल 24 कोच हैं।

पीएम मोदी ने 30 दिसंबर को दिखाई थी हरी झंडी

बता दें कि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या से अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर दरभंगा के लिए रवाना किया था। यह ट्रेन नियमित रूप से सप्ताह में दो दिन दरभंगा से सोमवार और गुरुवार को और आनंद विहार से मंगलवार और शुक्रवार को संचालित हो रही है।

हवाई सेवा भी हुई महंगी

वहीं, दरभंगा से अयोध्या के लिए एक फरवरी से स्पाइसजेट कंपनी विमान सेवा शुरू कर रही है। इसकी बुकिंग भी शुरू है। हालांकि, हवाई सेवा से रामलला का दर्शन करने लिए यात्रियों की जेब अच्छी-खासी ढीली हो सकती है। स्पाइसजेट की वेबसाइट पर मंगलवार को दो फरवरी के लिए दरभंगा से अयोध्या का हवाई किराया 8,320 रुपये बताया जा रहा है।

वहीं, तीन एवं चार फरवरी को घटकर 2,922 इसके बाद पांच फरवरी को किराया में फिर इजाफा करते हुए 7,900 रुपये बताया जा रहा है। बता दें कि एक फरवरी से दरभंगा एयरपोर्ट से अयोध्या के महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिए विमानों का आवागमन शुरू होगा।

दरभंगा एयरपोर्ट से सुबह 11:20 बजे स्पाइसजेट की एसजी-3423 फ्लाइट अयोध्या के लिए उड़ेगी, जो अपने निर्धारित समय 12:30 बजे महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। वहीं अयोध्या से दरभंगा के लिए सुबह 09:40 बजे एसजी-3422 फ्लाइट उड़ान भरेगी, जो तय निर्धारित समय 10:50 बजे दरभंगा पहुंचेगी।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास