डोनाल्ड ट्रंप पर दूसरा अटैक, फ्लोरिडा गोल्फ क्लब में ताबड़तोड़ फायरिंग

GridArt 20240714 131610715

अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर एक बार फिर से हमला हुआ है. डोनाल्ड ट्रंप रविवार को फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में अपने गोल्फ कोर्स में गोल्फ खेल रहे थे, तभी वहां गोलीबारी की अवाज सुनाई दी. एफबीआई ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं डोनाल्ड ट्रंप की ओर से जानकारी देकर बताया गया कि, वो सुरक्षित और स्वस्थ हैं. वहीं इस घटना को लेकर एफबीआई का बयान भी सामने आया है. साथ ही सीक्रेट सर्विस ने भी मामले में जांच शुरू कर दी है

इस घटना के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को नाम जारी संदेश में कहा कि, मैं सेफ हैं. मुझे आस पास गोलियों की अवाज सुनाई दी थी. लेकिन इससे पहले किसी भी तरह की कोई अफवाह फैलाई जाए, मैं बताना चाहता हूं कि मैं ठीक और सुरक्षित हूं. उन्होंने आगे कहा कि मैं कभी आत्मसमर्पण नहीं करूंगा और कोई भी मुझे चुनाव प्रचार करने से नहीं रोक पाएगा.

जिस समय यह घटना हुई, उस समय ट्रंप गोल्फ कोर्स में गोल्फ खेल रहे थे. इस घटना का पता लगते ही सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स उन्हें तुरंत क्लब के होल्डिंग रूम में ले गए. हमलावर दरअसल ट्रंप से 275 से 450 मीटर की दूरी पर था. फ्लोरिडा के पाम बीच काउंटी शेरीफ के ऑफिस के प्रवक्ता के मुताबिक, गोलीबारी में कोई नहीं हुआ है.

राष्ट्रपति बाइडेन ने इस घटना पर कहा कि मुझे राहत है कि पूर्व राष्ट्रपति सुरक्षित हैं. इस घटना की जांच की जा रही है. एक संदिग्ध हिरासत में है.  ट्रंप की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमारी सीक्रेट सर्विस के पास हर संसाधन और क्षमता मौजूद है.

बता दें कि, इसी साल 13 जुलाई को अमेरिकी राज्य पेंसिल्वेनिया के बटलर शहर में चुनावी रैली के दौरान ट्रम्प पर फायरिंग हुई थी, इसमें एक गोली उनके कान को छूते हुए निकल गई थी.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts