Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

आज से पटना में अग्निवीर भर्ती का दूसरा चरण शुरू, फिजिकल फिटनेस की होगी जांच

BySumit ZaaDav

नवम्बर 23, 2023
GridArt 20231123 092827988

पटना: पूरे देश में अग्निवीर भर्ती के लिए 17 अप्रैल से 26 अप्रैल तक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया गया था. अब इस परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के अग्निवीर बहाली के दूसरे चरण के लिए बुलाया गया है. बिहार रेजिमेंट सेंटर दानापुर में बिहार के चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच होगी. बहाली के अलग-अलग चरण में क्या और क्यों जरूरी है. इस बारे में दानापुर कार्यालय के निदेशक करण मेहता में विस्तृत जानकारी दी।

करण मेहता ने बताया कि एंट्रेंस टेस्ट में चयनित अभ्यर्थियों को दूसरे चरण के लिए बुलाया गया है. अभ्यर्थियों का दूसरे चरण में फिजिकल फिटनेस टेस्ट होगा. फिजिकल मेजरमेंट भी होगा. साथ ही उनके दस्तावेजों की भी जांच होगी. इन सब में पास होने के बाद तीसरे चरण यानी की मेडिकल के लिए सभी को बुलाया जाएगा।

23 नवंबर से दूसरा चरण शुरू है. चयनित अभ्यर्थियों को फिजिकल फिटनेस के लिए 1600 मीटर की दौड़ निर्धारित समय में पूरा करने होगा. इसके बाद डिजिटल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *