पटनाः बिहार में उद्योग विभाग की सचिव बन्दना प्रेयषी द्वारा जिला उद्योग केंद्र, सीतामढी कार्यालय का निरीक्षण किया गया एवं उद्योग विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, बिहार लघु उद्यमी योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना एवं प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम योजना की समीक्षा की गई। साथ ही सभी पदाधिकारी/कर्मचारियों से मुलाकात कर समस्या का निदान किया गया।
जिला उद्योग केन्द्र, सीतामढ़ी में आए हुए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवं बिहार लघु उद्यमी योजना के लाभार्थीयों से संवाद किए गए। सभी लाभुकों द्वारा यह बताया गया कि इस योजना में हम सभी लोग बेहतर ढंग से कार्य कर रहे हैं। सभी उद्योग विस्तार पदाधिकारी/सभी कर्मचारियों जिला उद्योग केन्द्र, सीतामढी उपस्थित थे। बियाडा, इंडस्ट्रियल एरिया, डुमरा सीतामढी कार्यालय का निरीक्षण किया गया एवं इंडस्ट्रियल एरिया, डुमरा में अनिष इन्ट्ररपाईजेज का भी निरीक्षण किया गया।
सीताकुंड निमार्ण कार्य, कोइली मठ तालाब, नानपुर सीतामढी में पौधा रोपन, नानपुर अंचल में औद्योगिक क्षेत्र के भुमि अधिग्रहण के लिए भुमि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में डा. अमिता राज, वन विभाग, विजय कुमार उपाध्याय, निदेशक प्रशासन। विकास कुमार, भु-अर्जन पदाधिकारी, रविरंजन प्रसाद, उप महाप्रबंधक, मोतीपुर कल्टर, रजनीष कुमार, प्रबंधक (औद्योगिक विकास), मोतीपुर कलस्टर, सौरभ कुमार, सहायक क्षेत्रिय प्रबंधक, सीतामढी, प्रिया भारती, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, सीतामढी उपस्थित थे।