भागलपुर। नए साल को लेकर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी की गई है। पदाधिकारी और बल सादे लिबास में संदिग्धों पर नजर रख रहे हैं। शराब, टिकट दलाल और मोबाइल उड़ाने वालों पर खास नजर रखी जा रही है। संदिग्ध के दिखते ही उनसे पूछताछ की जा रही है। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने इसको लेकर अपने अधीनस्थ पदाधिकारी को निर्देश दिया है।