BiharPatna

पटना एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सुरक्षा, दरभंगा हवाई अड्डा को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद CISF अलर्ट

सीआईएसएफ के अतिरिक्त जवानों को वहां तैनात किया गया है. तमाम आने वाले लोगों की गहनता से जांच की जा रही है. इसके साथ ही डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है.

पटना एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सुरक्षा: पटना एयरपोर्ट परिसर में आने-जाने वाले लोगों पर सीआईएसएफ जवान पैनी नजर रखे हुए हैं. एयरपोर्ट परिसर में जो लोग यात्रियों को रिसीव करने भी आ रहे हैं, अगर उनके भी हाथ में कोई सामान रहता है तो उसकी भी जांच की जा रही है. पटना एयरपोर्ट पर पूरी सतर्कता बरती जा रही है. एयरपोर्ट पर स्थानीय प्रशासन के लोग भी परिसर में जांच अभियान पर नजर रख रहे हैं. एयरपोर्ट परिसर में जो पार्किंग है, वहां भी सभी गाड़ियों की बारीकी से चेकिंग की जा रही है.

बम से उड़ाने की धमकी: असल में मंगलवार को सात विमानों को उड़ाने की धमकी दी गई थी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक धमकी भरा मैसेज मिला था, जिसमें दरभंगा-मुंबई के लिए स्पाइसजेट की फ्लाइट (SG116) को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. जिसके बाद दरभंगा के साथ-साथ पटना हवाई अड्डा पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. आपको बताएं कि दरभंगा एयरपोर्ट वायु सेना परिसर में संचालित होता है.

क्या बोले एयरपोर्ट डायरेक्टर?: दरभंगा एयरपोर्ट के निदेशक पार्थ साहा ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दरभंगा से मुंबई जाने वाले विमान को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पूरी तरह से सुरक्षित है. सुरक्षा में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के जवान चौकन्ना हैं. यहां स्थिति सामान्य है, चिंता की कोई बात नहीं है.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास